हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. खजांची तालाब से गोला रोड, पंचमंदिर चौक समेत सभी मुहल्लों के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. प्रदीप प्रसाद ने मतदाताओं से कहा कि हजारीबाग को ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो हजारीबाग के रूके विकास रथ को दिशा दे सके. मतदाता जात-पात से ऊपर उठ कर प्रतिनिधि चुनें. अभी तक जो भी हजारीबाग के प्रतिनिधि चुने गये हैं. हजारीबाग में कम, दिल्ली में ज्यादा रहते हैं. वे आम लोगों का दर्द और जरूरत को क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि हमेशा सदर अस्पताल के लोगों की सेवा कर यह संदेश देने की कोशिश की कि जनप्रतिनिधियों को ऐसा काम करना चाहिए. किसी दुर्घटना की सूचना पाकर जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन ऐसा अभी तक नहीं दिखा. जनसंपर्क अभियान में मनोज गुप्ता, बबलू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, योगेंद्र गुप्ता, ब्रजेश सिन्हा, मंटु सरदार, कृष्णा सिन्हा, पप्पू सिन्हा, बक्शी सिन्हा, विमल वर्मा, रिंकू जैन, पप्पू अग्रवाल, सुनील केसरी, मुकेश केसरी, राजपरी देवी, रानी कच्छप, फुलवा कच्छप, सुहानी एक्का, ललिता टोप्पो, मरियम मुर्मू, किरण देवी, छोटेलाल साहू, अनमोल साव, भजन साव, विराट साव, अखिलेश गुप्ता, ललन सिंह, चंदन सिंह आदि शामिल थे.
Advertisement
हजारीबाग के रूके विकास रथ को बढ़ाऊंगा : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. खजांची तालाब से गोला रोड, पंचमंदिर चौक समेत सभी मुहल्लों के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. प्रदीप प्रसाद ने मतदाताओं से कहा कि हजारीबाग को ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो हजारीबाग के रूके विकास रथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement