23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था हो

हजारीबाग : नगर पर्षद के वार्ड चार के कई मुहल्ले में नाली का पानी सड़क पर बहता है. नियमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है. इन मुहल्लों में रहनेवाले लोग नगर पर्षद की सफाई कार्य को मात्र खानापूर्ति बता रहे हैं. शिवपुरी मुहल्ले के लोग गंदगी से तंग आकर […]

हजारीबाग : नगर पर्षद के वार्ड चार के कई मुहल्ले में नाली का पानी सड़क पर बहता है. नियमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है. इन मुहल्लों में रहनेवाले लोग नगर पर्षद की सफाई कार्य को मात्र खानापूर्ति बता रहे हैं. शिवपुरी मुहल्ले के लोग गंदगी से तंग आकर एक निजी सफाईकर्मी की व्यवस्था की है.

कर्मी का दैनिक मजदूरी 60 रुपये के हिसाब से मुहल्लेवासी भुगतान कर रहे हैं. वार्ड की साफ-सफाई बेहतर हो इस पर चंचला देवी ने कहा कि घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था होनी चाहिए. सप्ताह में एक दिन के स्थान पर प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए. प्राणोश कुमार सरैया ने कहा कि नाली की नियमित सफाई होनी चाहिए. सफाईकर्मी निर्धारित समय तक काम करें.

नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाये. सहदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बरसात के दिनों में मुहल्लों में काफी पानी भर जाता है. अत: पानी की निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.

डीडीटी का छिड़काव होना चाहिए. जमील खान ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह अभियान के तहत सफाई कार्य की व्यवस्था होनी चाहिए. सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाये. लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि कचरा रखने के लिए जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था होनी चाहिए.

मुहल्लेवासी भी हों जागरूक

वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि वार्ड में सफाई के लिए संसाधन की कमी है. जिसे पूरा करना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद मैं स्वयं सफाई कर्मियों के साथ रह कर सफाई कार्य करवा रहा हूं. आज भी लोहसिंघना मुहल्ला में काम करवाया. रूटिन के तहत सभी मुहल्ले में सफाई कार्य होगी.

अतिरिक्त सफाईकर्मी की जरूरत है. शर्लिड बेस्ड मैनेजमेंट जल्द लागू होना चाहिए. सफाईकर्मी निर्धारित समय पर काम करें. इसके लिए मुहल्लेवासियों को जागरूक होना होगा.
– देवनारायण –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें