चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेकपोस्ट के पास शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपये नकद सहित एक कार को जब्त किया गया है. विधानसभा चुनाव 2014 के तहत चेकनाका के पास गाड़ी संख्या (बीआर24एम/ 3407) मारुति स्वीफ्ट को जब्त किया गया है.
जांच दल ने संतोष कुमार गुप्ता (पिता रामगोविंद साहू) तथा संतोष कुमार (पिता अवध बिहारी प्रसाद) को हिरासत में लिया है. बरामद कार बिहार के रोहतास जिला से बोकारो चास जा रही थी. संतोष कुमार ने बताया कि वे बेटी के शादी के लिए पैसे लेकर अपने कार से चास बोकारो जा रहे थे. इस संबंध में जांच दल के दंडाधिकारी बिंदेश्वर रविदास ने थाना को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.