हजारीबाग-बरही पथ पर पुलिस जीप व हाइवा ट्रक में टक्कर
हजारीबाग/पदमा : हजारीबाग-बरही पथ (एनएच 33) पर सड़क दुर्घटना में बरकट्ठा के प्रभारी थाना प्रभारी बालेश्वर तिवारी व चौकीदार मो वसीर और गणपत सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गयी.
पैंथर पुलिस अवधेश कुमार सिंह और चौकीदार मो सलीम अंसारी घायल हो गये. दोनों को रांची रेफर कर दिया गया है. देर शाम अपोलो अस्पताल में घायल जवान अवधेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे दाउजी नगर स्थित कुबरी पुल के पास पुलिस जीप और हाइवा ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी.
थानेदार ने मौके पर दम तोड़ दिया. घायल दो चौकीदारों की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
ओवरटेक के कारण हादसा : कोर्ट के काम से हजारीबाग गये सभी लोग पुलिस जीप (जेएच02भी/ 2822) से लौट रहे थे. हाइवा ट्रक (जेएच12डी/ 8698) बरही की ओर से हजारीबाग जा रहा था. पुलिस जीप आगे जा रहे एक वाहन को ओवरटेक कर आगे निकल रही थी. इसी क्रम में ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी.
आठ दिन पहले योगदान दिया था: बालेश्वर तिवारी ने आठ दिन पहले ही बरकट्ठा के प्रभारी थानेदार के रूप में योगदान दिया था. इससे पहले वह पीसीआर में पदस्थापित थे. हजारीबाग आने के पहले पलामू जिला में नियुक्त थे. पत्नी व दो बेटों के साथ मटवारी में रहते थे. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी की पत्नी अस्पताल पहुंचीं. उनके विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
सूचना मिलते ही डीआइजी सुमन गुप्ता, एसपी मनोज कौशिक, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी सतीश चंद्र झा, मेजर राजेंद्र सिंह,सदर थाना प्रभारी दिनेश सिंह, सभी अंचल के इंस्पेक्टर, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव व अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. डीआइजी व एसपी ने घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए रांची भिजवाया.