हजारीबाग. विभावि अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आरवीएस कॉलेज चास तथा पुरुष वर्ग में बीएसके कॉलेज ने खिताब पर कब्जा जमाया. पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता बीएसके कॉलेज मैथन बनाम गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के बीच खेली गयी. इसमें बीएसके कॉलेज ने 2-1 से जीत दर्ज की. महिला वर्ग में आरवीएस कॉलेज चास ने डेंटल कॉलेज हजारीबाग को 2-0 से हरा दिया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 11 कॉलेज एवं महिला वर्ग में आठ कॉलेजों ने भाग लिया. दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 3-3 सेट के 17 मैच खेले गये. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह थे. अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा ने किया. स्वागत पीजी एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष डॉ मारगेट लकड़ा ने किया. रेफरी प्रेम कुमार, संदीप कुमार, योगेश कुमार थे. संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ केके गुप्ता, अयोजक सचिव डॉ अविनाश कुमार, डॉ विजय कु जूर, डॉ इप्सा खुर्शीद, पीटीआइ लाल किशोर प्रसाद जुटे थे. फाइनल प्रतियोगिता में महिला वर्ग से सुरुची कुमारी, सगुप्ता जहूर, पुरुष वर्ग में अमन व मिंटू विजेता बने. उपविजेता में अमित तुर्री, अभिषेक, आरूसी अंकारा एवं प्रकृति जग्गी के नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विभावि… आरवीएस कॉलेज व बीएसके कॉलेज ने खिताब जीता
हजारीबाग. विभावि अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आरवीएस कॉलेज चास तथा पुरुष वर्ग में बीएसके कॉलेज ने खिताब पर कब्जा जमाया. पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता बीएसके कॉलेज मैथन बनाम गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के बीच खेली गयी. इसमें बीएसके कॉलेज ने 2-1 से जीत दर्ज की. महिला वर्ग में आरवीएस कॉलेज चास ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement