चंदवारा : यह स्वास्थ्य केंद्र एक माह से डॉक्टर विहीन है. फिलहाल स्टॉफ नर्स के भरोसे केंद्र को संचालित किया जा रहा है. इस केंद्र पर लगभग सात हजार की आबादी निर्भर है. लोगों को आजकल डॉक्टरी सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है.
यहां पहले डॉ अरुण कुमार पदस्थापित थे, लेकिन उन्होंने पिछले 25 मई को त्याग पत्र विभाग को सौंप दिया है. ऐसे में यहां नर्स पुष्पा देवी ही काम कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर के बिना स्वास्थ्य केंद्र कैसे संचालित हो रहा है. इस बात को कोई देखने वाला नहीं है.
कई बार लिखा : मुखिया
मुखिया मंजू देवी ने बताया कि अस्पताल की बदहाली को लेकर कई बार सिविल सजर्न को लिखित दिया है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है. ग्रामीणों को प्राइवेट तौर पर इलाज के लिए उरवां, चंदवारा या तिलैया आना पड़ता है.
वहीं कांटी पंचायत की मुखिया सीमा भारती ने कहा कि मलेरिया से ग्रामीण पीड़ित हैं, पर डाक्टर के नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है.
– इंद्रदेव पांडेय –