डोमचांच : पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के निर्देशानुसार जिले को प्रेशर हॉर्न से मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. रविवार को डोमचांच में एसडीओ श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़े वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न को हटवा दिया.
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में अगर किसी वाहन में प्रेशर हॉर्न लगा पाया गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. रविवार को चलाये गये अभियान में डोमचांच ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, समाजसेवी राजकुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव आदि ने भी सहयोग दिया. अभियान में पुलिस निरीक्षक अजय सिंह, थाना प्रभारी सुमन सिन्हा, सअनि सुरेंद्र झा, एएसआइ जयनाथ उरांव शामिल थे.