13हैज1में- फैकल्टी हेड डीके सिंहहजारीबाग. हजारीबाग के पीटीसी रोड मटवारी में स्थित टेक्नोविजन आइआइटी एकेडमी से 27 विद्यार्थियों ने जेइइ मेन तथा तीन विद्यार्थी एडवांस में सफलता प्राप्त की़ वहीं मेडिकल परीक्षा में संस्थान के सात विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की़ सफलता में गुरुजनों के टिप्स व ट्रिक्स तो काम आया ही साथ ही ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़ इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान 21 नवंबर से एआइपीएमटी, एम्स और बिहार मेडिकल के लिए अलग से टेस्ट सीरीज का आयोजन करने जा रही है़ एम्स के लिए जेनरल नॉलेज भी टेस्ट सीरीज के साथ ही है़ इंजीनियरिंग के लिए मेन और एडवांस का भी टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से ही प्रारंभ होगा़ टेस्ट के साथ सोल्यूशन और डिस्कशन क्लास की भी सुविधा दी गयी है़ अत: जो विद्यार्थी अपनी तैयारी में और निखार लाना चाहते हैं उनके लिए यह टेस्ट सीरीज मील का पत्थर साबित होगा़ साथ ही 21 नवंबर से 60 दिन का क्रैश कोर्स भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए प्रारंभ किया जायेगा़ संस्थान में नामांकन प्रारंभ है़ 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अलग से 60 दिन का क्र ैश कोर्स भी प्रारंभ किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेक्नोेविजन में एआइटीएस 21 से
13हैज1में- फैकल्टी हेड डीके सिंहहजारीबाग. हजारीबाग के पीटीसी रोड मटवारी में स्थित टेक्नोविजन आइआइटी एकेडमी से 27 विद्यार्थियों ने जेइइ मेन तथा तीन विद्यार्थी एडवांस में सफलता प्राप्त की़ वहीं मेडिकल परीक्षा में संस्थान के सात विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की़ सफलता में गुरुजनों के टिप्स व ट्रिक्स तो काम आया ही साथ ही ऑल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement