21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा संस्कार की पार्टी है : कुमार महेश सिंह

बकसपुरा, लेदी व खरकट्टो गांव में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन 25हैज50 में- सभा को संबोधित करते कुमार महेश सिंह व अन्य.विष्णुगढ़. भाजपा नेता कुमार महेश सिंह प्रखंड के बकसपुरा, लेदी तथा खरकट्टो गांव में शनिवार को विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि मैं उस पार्टी से हूं जिसे पूरा विश्व चाहता […]

बकसपुरा, लेदी व खरकट्टो गांव में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन 25हैज50 में- सभा को संबोधित करते कुमार महेश सिंह व अन्य.विष्णुगढ़. भाजपा नेता कुमार महेश सिंह प्रखंड के बकसपुरा, लेदी तथा खरकट्टो गांव में शनिवार को विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि मैं उस पार्टी से हूं जिसे पूरा विश्व चाहता है. मोदी जी का गुणगान पूरे विश्व भर में हो रहा है. भारत की जनता क्षेत्रीय पार्टी से उठ कर भाजपा को चुना. नरेंद्र मोदी ने दीपावली का त्योहार अपने घर में नहीं सेना के साथ काश्मीर में मनाये. मैं अभी विधायक नहीं हूं, पर अपने क्षेत्र मांडू विधानसभा में अब तक 200 ट्रांसफारमर बांट चुका हूं. दो हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा हूं. तभी मेरे लिए लोग हर समय खड़ा रहते हैं. मौका मिला तो विष्णुगढ़ के लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे. भाजपा संस्कार की पार्टी है. इसका दूसरे दल से तुलना नहीं किया जा सकता. भाजपा देश भक्ति की भावना जगाता है. अगर मौका मिला तो झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर मांडू विधानसभा को अव्वल क्षेत्र बनायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का विधायक बनेगा और राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. सभा का संचालन जागेश्वर महतो ने किया. इस मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य टाटीझरिया अशोक गुप्ता, धीरज यादव, द्ववेश यादव, अनिल प्रसाद, रामेश्वर सिंह, अशोक गुप्ता, नकुल वर्णवाल, सुरेंद्र सिंह, मुरली महतो, रोहित कुमार सिंह, रामलखन महतो, कमल सिंह, सुरेश मिस्त्री, राजू महतो, जगन्नाथ महतो, बसंत कुमार सिंह, खामेश्वर महतो, पिंकू महतो, नारायण सिंह के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें