21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक जंगल से मिले दो जेपीसी उग्रवादियों के शव

– लेवी को लेकर टीपीसी से हुई थी मुठभेड़इनके शव मिले : घाटो के मुकेश गंझू व चंपाडीह पदमा के अशोक मेहता21 इचाक 1 में शव क ो देखते ग्रामीण21 इचाक 2 में शव को जंगल से उठाती पुलिस, इंसेट में दोनों उग्रवादियों के शव.21 इचाक 3 में टीपीसी उग्रवादियों द्वारा छोड़े गये पोस्टर को […]

– लेवी को लेकर टीपीसी से हुई थी मुठभेड़इनके शव मिले : घाटो के मुकेश गंझू व चंपाडीह पदमा के अशोक मेहता21 इचाक 1 में शव क ो देखते ग्रामीण21 इचाक 2 में शव को जंगल से उठाती पुलिस, इंसेट में दोनों उग्रवादियों के शव.21 इचाक 3 में टीपीसी उग्रवादियों द्वारा छोड़े गये पोस्टर को दिखाती पुलिस.21 इचाक 4 में शव को जंगल में खोजने जाती पुलिस.प्रतिनिधि, इचाक (हजारीबाग)इचाक पुलिस ने मंगलवार को भुसवा गांव के नारायण टांेगरी के समीप चकरखवा जंगल से झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के दो उग्रवादियों के शव बरामद किये. इनकी पहचान घाटो के मुकेश गंझू व चंपाडीह पदमा के अशोक मेहता के रूप में की गयी है. सोमवार को उग्रवादी संगठन टीपीसी और जेपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के अनुसार, वर्चस्व व पत्थर व्यवसायी से लेवी वसूली को लेकर दोनों संगठनों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों ओर से करीब 250 राउंड गोलियां चली. टीपीसी के उग्रवादियों ने जेपीसी सदस्यों से तीन राइफल लूट लिये. टीपीसी का नेतृत्व सात नंबर प्लाटून के अजय जी कर रहे थे. वहीं जेपीसी का नेतृत्व नाग और दशरथ कर रहे थे. मुठभेड़ के बाद ही टीपीसी ने जेपीसी के दो उग्रवादियों को मार गिराने का दावा किया था. पुलिस ने शव के पास से पोस्टर भी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें