21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म, प्रभात खबर कैरियर फेयर आज से

* मुख्य अतिथि डीसी सुनील कुमार करेंगे कैरियर फेयर का उदघाटन.* कैनरी इन होटल में 15-16 जून को कैरियर फेयर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तकहजारीबाग : हजारीबाग व उसके आसपास के जिले के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. शनिवार को हजारीबाग स्थित कैनरी इन होटल में देश भर के यूनिवर्सिटी, कॉलेज और […]

* मुख्य अतिथि डीसी सुनील कुमार करेंगे कैरियर फेयर का उदघाटन.
* कैनरी इन होटल में 15-16 जून को कैरियर फेयर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक
हजारीबाग : हजारीबाग व उसके आसपास के जिले के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. शनिवार को हजारीबाग स्थित कैनरी इन होटल में देश भर के यूनिवर्सिटी, कॉलेज और इंस्टीटय़ूट का स्टॉल लगेगा.

सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलने वाले कैरियर फेयर में विद्यार्थी, अभिभावक और शहरवासी आकर नामांकन की जानकारी ले सकेंगे. कैरियर फेयर में प्रवेश नि:शुल्क है. विद्यार्थियों, अभिभावकों और शहरवासियों को किसी प्रकार का कार्ड, आई कार्ड प्रूफ लाने की जरूरत नहीं है.

कैरियर फेयर में हर लोगों का स्वागत है. डीसी सुनील कुमार कैरियर फेयर का उदघाटन करेंगे. मेडिकल, इजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग,रेलवे, एमबीए, बीबीए, बीसीए, सिविल सर्विसेज, जेपीएससी, बीपीएससी, होटल मैनेजमेंट तथा अन्य कोर्स में जो भी विद्यार्थी नामांकन लेना चाहते हैं वे कैरियर फेयर में आकर नामांकन ले सकते हैं. विभिन्न संस्थानों में नामांकन लेने पर भारी छूट की व्यवस्था की गयी है.

जिस विद्यार्थी को इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई के लिए कॉलेज में नामांकन लेना है. इन संस्थानों में नामांकन के लिए कैरियर फेयर में फार्म और सभी जानकारियां उपलब्ध होगी. किसी कोर्स में नामांकन कराने पर कितना फीस लगेगा इसे भी पता कर सकते हैं.

* अन्य राज्यों से आनेवाले इंस्टीटय़ूट
जेआइएएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशेटिव्स कोलकाता, निलय ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन रांची,कैरियर प्वाईंट टेक्नीकल कैंपस पंजाब, झारखंड राय यूनिवर्सिटी, शेखावती ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन राजस्थान, श्रीमती टेक्नो इंस्टीटय़ूशन कोलकाता, स्कूल ऑफ एरोनाटिक्स न्यू दिल्ली, एमआइटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस भुवनेश्वर, बेडी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, ओम इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोनाली एंड मैनेजमेंट चंडीगढ़,मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस दिल्ली, लुधियाना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी लुधियाना, एकुरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस ग्रेटर नोएडा, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी दिल्ली, गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूट पंजाब , जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस ग्रेटर नोएडा, संस्कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन मथुरा, एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन बंगाल, प्रेसीडेंसी कॉलेज बेंगलुरु, ज्ञान बिहार यूनिवर्सिटी जयपुर.

* प्रभात खबर लक्की पुरस्कार योजना
कैनरी इन होटल हजारीबाग में 15 और 16 जून को आनेवाले सभी लोगों को लक्की ड्रॉ का फार्म मिलेगा. जिसे भरकर वहां रखे बॉक्स में डाल देना है. इसके अलावा पहले विभिन्न संस्थानों के माध्यम से विद्यार्थियों को लक्की ड्रॉ का फार्म दिया गया है वे सभी विद्यार्थी भी फार्म को भरकर कैनरी इन होटल लायें. वे भी फार्म को बॉक्स में डाल देंगे. प्रभात खबर अखबार में भी लक्की कूपन छप रहा है. जिसे काटकर भरना है. बॉक्स में इसे भी डालें. होटल परिसर में ही लक्की ड्रॉ निकाला जायेगा.

विजेता को लैपटॉप और ढेर सारे पुरस्कार मिलेंगे. इसके अलावा सभी भरे हुए फार्म को रांची मेगा ड्रॉ के लिए ले जाया जायेगा. वहां ड्रॉ के बाद पुरस्कार में मोटर साइकिल मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें