15हैज1 में- स्थल निरीक्षण करते डीसी, डीडीसी, विधायक एवं अन्य. हजारीबाग. कामख्या नारायण सिंह बोटनिकल गार्डेन हजारीबाग 40 लाख की लागत से बनेगा. यहां 22 एकड़ जमीन है. दस एकड़ में ग्रीन पार्क विकसित करना है. विधायक सौरभ नारायण सिंह के मद से 15 लाख और उपायुक्त ने 25 लाख रुपये पार्क विकास कार्य के लिए उपलब्ध करायेंगे. उपायुक्त ने पार्क विकास का कार्य शीघ्र चालू करवाने का निर्देश दिया. स्थल निरीक्षण किया. शेष जमीन पर समाहरणालय भवन बनाने का प्रस्ताव रखा गया. डीसी ने कहा कि शहर में इस तरह का पार्क बनने से सौंदर्यीकरण बढ़ेगा. मनोरंजन एवं घूमने- फिरने का अच्छा स्थल बनेगा. विधायक सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि पार्क को बेहतर ढंग से विकसित किया जायेगा, जो देखने योग्य होगा. पार्क स्थल पर बुधवार को विधायक सौरभ नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक भी हुई. इसमें उपायुक्त सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी राय महिमा पतरे, एसी रंजन चौधरी, एसडीओ संदीप कुमार, प्रो राधेश्याम अंबष्ठ, अवधेश कुमार सिंह, धीरेंद्र दुबे, ओम झा, सुनील सिंह, अजय गुप्ता, पन्नू महतो, विनोद कुशवाहा, मनोज मोदी, अजय सिंह, कारू राम, नरसिंह प्रजापति, रंजीत यादव, राम कुमार सिंह, अजहर जमील समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. २
Advertisement
…. 40 लाख की लागत से बनेगा केएन सिंह वोटनिकल गार्डेन
15हैज1 में- स्थल निरीक्षण करते डीसी, डीडीसी, विधायक एवं अन्य. हजारीबाग. कामख्या नारायण सिंह बोटनिकल गार्डेन हजारीबाग 40 लाख की लागत से बनेगा. यहां 22 एकड़ जमीन है. दस एकड़ में ग्रीन पार्क विकसित करना है. विधायक सौरभ नारायण सिंह के मद से 15 लाख और उपायुक्त ने 25 लाख रुपये पार्क विकास कार्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement