हजारीबाग : पांच किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को सदर पुलिस ने धर दबोचा है.यह कार्रवाई एसपी मनोज कौशिक के निर्देश व डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने की.
पकड़े गये आरोपियों में विष्णुपुरी के महावीर प्रसाद गुप्ता (पिता राधेश्याम गुप्ता) तथा ओकनी के राजेश कुमार सिंह (पिता स्व मसोधी सिंह) हैं.
कैसे हुई कार्रवाई
सुबह आठ बजे एक सवारी गाड़ी से हेड पोस्ट ऑफिस चौक के निकट गांजा भरा बैग दो मोटरसाइकिल सवार को दिया गया. इसकी सूचना एसपी को मिली. एसपी ने डीएसपी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
तत्काल छापामारी शुरू कर दी गयी. झंडा चौक स्थित महावीर प्रसाद अपने पान दुकान में था. सूचना के मुताबिक पुलिस दुकान की जांच की. दुकान से एक बैग गांजा भरा मिला. इसके निशानदेही पर राजेश कुमार सिंह के घर छापामारी की गयी. वहां से दूसरा गांजा भरा बैग पुलिस ने जब्त किया.