हजारीबाग : झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा ने बुधवार को धरना दिया. अध्यक्षता प्रो माधव राम व संचालन जिलाध्यक्ष राहुल पासवान व बलराम राम ने किया. धरना के माध्यम से झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने, 18 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति को देने की मांग की गयी.
साथ ही अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीसी को सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम,उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, नंदू वीर राम भुइयां, प्रदीप कुमार दास, संजय कुमार ने धरना को संबोधित किया.
धरना में अनुसूचित जाति छात्रवास के मिथिलेश कु मार रजक, सहदेव राम, गुलाब राम, कामेश्वर दास, बिरजू राम, अंबिका प्रसाद,गोविंद रविदास सहित काफी संख्या में मोरचा के लोग शामिल थे.