विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने बरांय गांव निवासी चांदो साव (पिता सहदेव साव) को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इसके विरुद्ध बरांय गांव के महेश साव की पुत्री पूजा कुमारी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पूजा ने चांदो साव समेत आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.
पूजा ने आरोप लगाया है कि सुनील कुमार उर्फ सलुवा, बिसनी देवी, अनिता देवी, ललिया कुमारी, ननकी कुमारी, मसोमात मंगरी,चांदो साव तथा भुवनेश्वर साव पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसे जान से मारने की नियत से कुएं में धकेल दिया था.यह घटना बरांय की है. आरोपी सभी बरांय गांव के रहनेवाले हैं. ग्रामीणों के प्रयास से उक्त लकड़ी को कुएं से निकाला गया.