21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलू पार्क की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे

21हैज1 में- जुलू पार्क जमीन विवाद की जानकारी देते हरीश श्रीवास्तव व अन्य. हजारीबाग. जुलू पार्क के जमीन विवाद मामले में दूसरे पक्ष ने भी स्टेशन क्लब में प्रेस कांफ्रेंस किया. मनोरंजन कुमार, हरीश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार जैन समेत मुहल्ले वासियों ने जमीन का फरजी पावर लेने का आरोप लगाया है. कहा गया कि इचाक […]

21हैज1 में- जुलू पार्क जमीन विवाद की जानकारी देते हरीश श्रीवास्तव व अन्य. हजारीबाग. जुलू पार्क के जमीन विवाद मामले में दूसरे पक्ष ने भी स्टेशन क्लब में प्रेस कांफ्रेंस किया. मनोरंजन कुमार, हरीश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार जैन समेत मुहल्ले वासियों ने जमीन का फरजी पावर लेने का आरोप लगाया है. कहा गया कि इचाक के अजय मेहता, आदित्य मेहता व अन्य लोगों द्वारा मुहल्लेवासियों को तंग किया जा रहा है. हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि अजय मेहता व आदित्य मेहता ने स्वरूप चटर्जी से पावर लेने का हवाला दे रहे हैं. जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. वह कई तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. फरवरी 2014 में जमीन पर पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री को ध्वस्त करने संबंधी मामला सदर थाना में दर्ज हुआ है. 14 अगस्त 2014 को मनोरंजन कुमार के घर ताला लगा देने का मामला आयुक्त के यहां दिया गया है. हरीश श्रीवास्तव के अनुसार 11 अक्तूबर 1882 को राजा काली किशन टैगोर ने जमीन ली. उसी समय इसका नाम जुलू पार्क हुआ. इनके पोता प्रफुल्ल नाथ टैगोर थे. इनके पांच पुत्र में पुनेंद्र नाथ टैगोर और पुत्री मालती चटर्जी मौजूद हैं. 10 मई 1948 को तत्कालीन सरकार ने जुलू पार्क की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. एडमिनिस्टिेटर जेनरल ऑफ वेस्ट बंगाल को दी गयी. जिसके खरीदार मुहल्लेवासियों ने बताया. कहा जमीन की खरीदारी हमलोग वहीं से किये हैं. कागजात भी दिखाये. कुल जमीन का रकवा 11 एकड़ 75 डिसमिल था. इसी जमीन पर दो एकड़ का राजस्व सरकार को जमा हुआ. बाकी आठ एकड़ 75 डिसमिल जमीन का पावर आदित्य मेहता और अजय मेहता ने पुनेंर्दु नाथ टैगोर की बेटी मालती के पुत्र स्वरूप चटर्जी से ले लिया है और कई सबूत को हटा कर जमीन हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. मुहल्लेवासियों ने जमीन विवाद को गंभीर मसला बताया और प्रशासन से मदद की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें