26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कुकिंग गैस की मांग को लेकर सड़क जाम

बरही. बरही में कुकिंग गैस की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गैस नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया. वे काफी आक्रोश में थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर साहू के पहुंचने व लोगों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.क्यों है गैस की किल्लत : बरही स्थित भारत […]

बरही. बरही में कुकिंग गैस की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गैस नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया. वे काफी आक्रोश में थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर साहू के पहुंचने व लोगों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.क्यों है गैस की किल्लत : बरही स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक उमेश कु मार ने बताया कि यहां 5600 कनेक्शन है,पर पर्याप्त गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस माह में अब तक मात्र 1300 सिलेंडर गैस ही मिल पाया है. कृष्ण जन्माष्टमी व रविवार के चलते गैस तीन दिन से आया हीं नहीं. इसलिए गैस की समस्या उत्पन्न हो गयी है.क्या कहते हैं सेल्स ऑफिसर : भारत गैस के धनबाद-सरिया सेल्स अधिकारी विनोद विश्वकर्मा ने मोबाइल पर बताया कि इराक में गृह युद्ध के कारण गैस की आपूर्ति प्रभावित हुई है. 20 जुलाई से गैस की आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है. गैस लदा पानी जहाज आ गया है. एक-दो दिन में बरही के उपभोक्ताओं को गैस मिल जायेगा. मांग के अनुसार पूर्ति बढ़ाने की कोशिश की जायेगी.महावीर साहू ने सीओ से बात की : इधर भाजपा नेता महावीर साहू ने नियमित गैस की आपूर्ति व मांग के अनुसार आपूर्ति बढ़ाने को लेकर बरही सीओ संजय कुमार पांडेय से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि गैस की आपूर्ति को लेकर गैस कंपनी को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें