18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… 19 तक सर्वे का काम पूरा करें

भू अर्जन को लेकर डीसी ने सभी सीओ को आवश्यक निर्देश दिये12हैज4में- राजस्व को लेकर बैठक करते डीसी सुनील कुमार, डीडीसी व अन्य.हजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने राजस्व से संबंधित बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में की. इसमें एनटीपीसी, एनएच, रिंग रोड और रेलवे के लिए भू अर्जन को लेकर सभी प्र्नखंडों के अंचल अधिकारियों से […]

भू अर्जन को लेकर डीसी ने सभी सीओ को आवश्यक निर्देश दिये12हैज4में- राजस्व को लेकर बैठक करते डीसी सुनील कुमार, डीडीसी व अन्य.हजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने राजस्व से संबंधित बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में की. इसमें एनटीपीसी, एनएच, रिंग रोड और रेलवे के लिए भू अर्जन को लेकर सभी प्र्नखंडों के अंचल अधिकारियों से अद्यतन जानकारी ली. बड़कागांव और केरेडारी के सीओ से एनटीपीसी के लिए जमीन सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी ली. केरेडारी सीओ ने बताया कि 10 गांव में सर्वे होना है. छह गांव का काम पूरा कर लिया गया है. बड़कागांव सीओ ने बताया कि सर्वे का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सीओ 19 अगस्त तक रैयतों के साथ बैठक कर सर्वे कार्य पूरा करें. कोडरमा, हजारीबाग, रेलवे लाइन के लिए 143 एकड़ भूमि भू अर्जन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया है. एनएच के लिए चौपारण, बरही, बरकट्ठा के सीओ को निर्देश दिया कि भू अर्जन के लिए प्रस्ताव जिला को जल्द भेजें. रिंग रोड के संबंध में डीसी ने सदर सीओ, कटकमदाग एवं कटकमसांडी सीओ को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है. अब तक 40 एकड़ भूमि का प्रस्ताव जिला को प्राप्त हो गया है. डीसी ने भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर भू अर्जन एवं सर्वे कार्य से लंबित मामलों का निपटारा करें. योग शिविर 30 और 31 अगस्त को नगर भवन में : डीसी सुनील कुमार ने स्टेट योग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अपने कक्ष में बैठक की. 30 व 31 अगस्त को नगर भवन में राज्य स्तरीय योग शिक्षा शिविर लगाया जायेगा. इस प्रतियोगिता में सभी जिले से प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. सभी जिले के उपायुक्त को पत्र भेजा जा रहा है. सात अलग-अलग आयु वर्ग में 20 प्रतिभागी भाग लेेंगे. अन्य राज्यों से निर्णायकों को बुलाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि ऐसा आयोजन झारखंड के युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी चेतना जगाने के लिए किया जा रहा है. आयोजन समिति का गठन भी किया गया. इसमें डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ जुगनू मिंज, डीइओ, डीएसइ को शामिल किया गया है. स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा : डीसी ने जिला निर्वाचन एवं 15 अगस्त की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने निर्वाचन के तहत एपिक में 60 प्रतिशत से कम इंट्री करनेवाले प्रखंड बरही, मांडू, डाडी और विष्णुगढ़ को 15 अगस्त तक 60 प्रतिशत से अधिक इंट्री करने का निर्देश दिया. डीसी ने निर्देश दिया कि 10 से 15 दिनों के अंदर अभियान चला कर सेविका-सहायिका के सहयोग से लिंग अनुपात कम करने की दिशा में काम करें. 15 अगस्त की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसे पूरा कर लें. स्टेडियम के अंदर टूटे-फूटे स्लैब व गड्ढों के समतली का कार्य कर लिया जाये. बैठक में डीडीसी, प्रशिक्षु आइएएस, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ, डीएसओ समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें