चरही : फरजी विवाह करनेवाले युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार झुमरा निवासी कौलेश्वर साव का पुत्र वीरेंद्र साव जो पूर्व में दो विवाह कर चुका था.
पुन: विवाह के लिए बोकारो जिला के पेटरवार निवासी चंद्रकिशोर महतो की पुत्री गुड़िया कुमारी से फरजी तरीके से अपने आप को कुरमी बता कर विवाह रचाने जा रहा था. इससे पूर्व उक्त युवक ने लड़की के परिजनों से एक मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपये नकद ले चुका था.
पुन: बकाया राशि लेने के लिए लड़की के संबंधी के पास बहेरा पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे धर-दबोचा और पिटाई कर चरही पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक को पेटरवार थाना को सुपुर्द कर दिया गया.