Advertisement
रांची : 60 से 70% लोग बिना हेलमेट के घूम रहे
रांची : ट्रैफिक पुलिस के अभियान के बावजूद 60 से 70% लोग(पिलियन राइडर) बिना हेलमेट के घूम रहे हैं. हैरत यह कि सबकुछ जानकर भी ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात की पुष्टि ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट से होती है. ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को लिखा है कि इससे स्पष्ट […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस के अभियान के बावजूद 60 से 70% लोग(पिलियन राइडर) बिना हेलमेट के घूम रहे हैं. हैरत यह कि सबकुछ जानकर भी ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात की पुष्टि ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट से होती है.
ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को लिखा है कि इससे स्पष्ट होता है कि आप सब के द्वारा बिना हेलमेट पिलियन राइडर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. आप सबों का यह दायित्व है कि सड़क हादसे में मृत्यु व हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए ऐसे लोगों पर सख्त कदम उठायें. यह भी लिखा है कि यह प्रमाणित तथ्य है कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाना प्राण घातक है. 80 प्रतिशत हादसे या मृत्यु के शिकार बिना हेलमेट पहने पिलियन राइडर ही हुए हैं. कार्रवाई होने से ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से यह माना जा सकता है कि ऐसी घटनाओं के लिए कहीं न कहीं आप भी जिम्मेवार हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक एसपी ने धारा 108 के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement