* पदमा बीडीओ के खिलाफ भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष ने धरना दिया
पदमा : प्रखंड भाजपा इकाई ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रीति सिन्हा के खिलाफ यह धरना दिया गया. विधायक उमाशंकर अकेला व भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप समेत कई भाजपा नेता इसमें शामिल हुए. बीडीओ पर जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया गया.
प्रखंड भाजपा मंडल की ओर से एसडीओ नुरूल होदा बरही को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना में प्रमुख सुदामा देवी, उपप्रमुख राजेंद्र मेहता, मुखिया शांति देवी ने बीडीओ पर अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. एसडीओ ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
धरना में मौजूद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वास्त किया कि बीडीओ से सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान मिलेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने कहा कि कार्यशैली में सुधार नहीं आने पर एक माह के भीतर सांसद यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में ब्लॉक में तालाबंदी की जायेगी.
अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, संचालन परमेश्वर पांडेय ने किया. इसमें जिला उपाध्यक्ष अजय मेहता, सांसद प्रतिनिधि दीपक सिन्हा, शैलेंद्र पाठक, अशोक केसरी, बुधन साव, रवींद्र राणा, मनान वारसी, महेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* आरोप बेबुनियाद
बीडीओ प्रीति सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप बेबुनियाद है. भाजपा के कुछ लोग 21 मई को शाम चार बजे मेरे चेंबर में आकर मुझे सांसद व विधायक मद की कुछ योजना नियम के विरुद्ध करवाने के लिए दबाव डाल रहे थे. इनकार करने पर उनलोगों ने धरना-प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. अगर मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप सही है तो निगरानी विभाग व उच्च अधिकारी को सूचना देकर मेरे विरुद्ध कार्रवाई करवा सकते हैं.