पति, सास, ससुर, ननद, ननदोई, भैसुर और जेठानी को नामजद आरोपी बनाया गया है
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम किमनियां में विवाहिता की मौत को लेकर बरकट्ठा थाना में लड़की के पिता विनोद यादव ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पति, सास, ससुर, ननद, ननदोई, भैसुर और जेठानी को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में विनोद यादव ने कहा है कि उनकी पुत्री नीतू देवी 20 वर्ष की शादी वर्ष 2018 में ग्राम किमनिया निवासी मुकेश यादव पिता कोकिल यादव के साथ हुई थी. शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया.
विवाह के कुछ दिन बाद से ही पुत्री के ससुराल वाले मोटरसाइकिल तथा दो लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरा नहीं करने पर नीतू को हमेशा शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी जाने लगी. इसको लेकर कई बार गांव- समाज में पंचायत कर सुलह कराने का प्रयास किया. इसके बावजूद नीतू देवी को प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा. 26 अक्तूबर को शाम छह बजे के करीब उसके ससुरालवालों ने सल्फास की गोली को पानी में घोल कर उसे पिला दिया.
जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से ससुरालवाले अपने घर से फरार हैं. गुरुवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने बरकट्ठा थाना पहुंच कर हंगामा किया. उनके साथ बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और थाना प्रभारी अंजनी कुमार से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.