जन विकास केंद्र में जन संवाद कार्यक्रम
हजारीबाग : जन विकास केंद्र हजारीबाग में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है.
संस्था के दिलीप कुजूर ने कहा कि शहर में बसे गरीबों को कई तरह की परेशानी झे लनी पड़ती है. अतिक्रमण के नाम पर उन्हें जबरन बेदखल किया जाता है. उन्होंने कहा कि जन संवाद के माध्यम से शहरी गरीबों के दिक्कतों को सरकार जानना चाहती है.
इसलिए संयुक्त बस्ती समिति के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं प्रभा देवी ने कहा कि मिल जुल कर गरीबों का भूख मिटाना है. इनको शिक्षा व घर मकान मुहैया कराना है. कार्यक्रम को प्रबंधक राजेश्वर सिंह, रंजीत राम, कविता मिश्र, बद्रीनाथ गोस्वामी, देवधारी मेहता, उपाध्यक्ष नगरपालिका आनंद देव, वार्ड पार्षद प्रफ्फुल कुमार, राजीव रंजन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विभिन्न सलम क्षेत्रों में रहने वाले शहरी गरीब महिला-पुरुष शामिल थे.