चौपारण : प्रखंड के ग्राम कटाहीचक दादपुर में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार को मारपीट की घटना घटी. घटना में आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी सहित तीन लोग घायल हो गये. घायल ओम प्रकाश (30 वर्ष) एवं उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रामचंद्र साव बरही का प्राथमिक इलाज सामुदायिक अस्पताल में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल संगीता का इलाज चौपारण में ही किया जा रहा है. इस संबंध में हिरामन रजक सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है.
क्या है मामला
संगीता देवी (पति विनोद साव) ने आवेदन में कहा है कि 2009 में तेजन रजक से जमीन खरीदा था. मैं अर्धनिर्मित घर में बैठी थी. इसी बीच उक्त गांव के हिरामन रजक सहित आठ-10 लोग हुजूम बना कर आये और संगीता के साथ उलझ गये. संगीता शोर मचाने लगी.
शोर सुन कर आसपास के लोगों के अलावा संगीता से मिलने आये उसके भाई ओम प्रकाश एवं उदय कुमार पहुंचे. हमलावर उक्त जमीन को अपना बता कर इन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. घटना में दोनों का माथा फ ट गया.जबकि संगीता को कमर में गंभीर चोटे आई है.