कटकमसांडी (हजारीबाग) : राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के दो बच्चे सोमवार को तालाब में डूब गये. रौशन कुमार (आठ) व प्रियंका कुमारी (10) भाई-बहन थे. शाहपुर निवासी ईश्वर रविदास के दोनों बच्चे स्कूल गये थे. लंच के दौरान दोनों भाई-बहन शौच के लिए तालाब की ओर गये थे. कपड़ा खोल कर तालाब में नहाने लगे. पानी अधिक होने के कारण दोनों डूब गये.
चचेरा भाई चंदन और सूरज दोनों भाई-बहनों की पुस्तक लेकर उसके घर पहुंच गये. मां सरिता देवी और उसके परिजन विद्यालय पहुंचे. शिक्षकों ने बच्चों को दोपहर से ही गायब बताया. किसी व्यक्ति ने तालाब के पास दो बच्चों का कपड़ा होने की सूचना दी, तो परिजन तालाब गये, जहां से दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले गये. शाहपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में शौचालय है, लेकिन बच्चों को शौच के लिए नहीं जाने दिया जाता है. कटकमसांडी थाना प्रभारी जीतेंद्र आजाद ने बताया कि प्रधानाध्यापक रीतलाल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ राजेश्वर राम ने भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.