चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग गांव से शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण व स्कूली बच्चे शराब दुकान के विरुद्ध गोलबंद हुए और सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान में ताला जड़ दिया और हंगामा किया. ग्रामीण आबकारी विभाग से सरकारी शराब दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग कर रहे थे.
मुखिया कुंती देवी ने कहा कि सिंघरावा मोड़ से मात्र 200 फीट की दूरी पर शराब की दुकान खोली गयी है. जिस स्थान पर शराब की दुकान खुली है, उसके आसपास घनी आबादी है. कुछ दूरी पर कई स्कूल है. गांव की महिलाओं को घर से बाहर निकलने में परेशानियां हो रही है. बाद में स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
वीरेंद्र रजक ने कहा कि शराब दुकान दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. विरोध करनेवालों में वीरेंद्र चंद्रवंशी, सहदेव यादव, भुवनेश्वर रजक, भोला साव, संतोष रजक, आदित्य साव, मो करामत मियां, नंदकिशोर यादव, महेंद्र साव, गीता देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे.