21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत कभी भुलायी नहीं जा सकती

हजारीबाग : जिले में विभिन्न दलों के लोगों ने अमर शहीद सिदो-कान्हो की याद में हूल दिवस मनाया. आजसू पार्टी ने अमर शहीद सिदो-कान्हो की याद में हूल दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित था. मुख्य अतिथि सदर विधानसभा प्रभार प्रदीप प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विकास […]

हजारीबाग : जिले में विभिन्न दलों के लोगों ने अमर शहीद सिदो-कान्हो की याद में हूल दिवस मनाया. आजसू पार्टी ने अमर शहीद सिदो-कान्हो की याद में हूल दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित था. मुख्य अतिथि सदर विधानसभा प्रभार प्रदीप प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विकास राणा थे.

सदर प्रभारी ने कहा कि सिदो-कान्हो की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि देश के प्रति प्रेम ही भारत को महान बनायेगा. देश के प्रति मर मिटने वाले सिदो-कान्हो की शहादत को याद कर झारखंडवासी स्वयं को गौरवांवित महसूस करते हैं. मौके पर संदीप कुमार,बलराम शर्मा, राकेश सिंह, विजय वर्मा, आनंद सिंह, कपिल देव महतो, रामअवतार शर्मा, प्रभुदयाल कुशवाहा, राजेंद्र मेहता, ओम प्रकाश देव, मिराज अंसारी, रंजीत प्रजापति, बसंत प्रसाद,रामचंद्र प्रसाद, मुकेश,सतीश, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.

इचाक. आजसू इचाक प्रखंड कमेटी ने सोमवार को हूल दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. काली मंडा के प्रांगण में आयोजित समारोह में आजसू के वक्ताओं ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के बलिदान को आजसू पार्टी कभी व्यर्थ जाने नहीं देगी. बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता क्रशर व्यवसायियों व मजदूरों के हित में आंदोलन किया. लेकिन षडयंत्र के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया.

समारोह को मौलाना मुख्तार आलम, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मेहता, प्रखंड प्रभारी उदय भगत, सदस्यता प्रभारी गोपाल पांडेय, मीडिया प्रभारी सरदार कर्णवीर सिंह, गुलाम मुस्तफा, केदार मेहता, महिला अध्यक्ष रूकसाना खातून, उपमुखिया शांति देवी, विनय कुमार, सुनील मेहता, भोला साव, धनेश्वर ठाकुर, गोपाल भगत समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

बड़कागांव. बड़कागांव आजसू प्रखंड कार्यालय में आजसू कमेटी द्वारा हूल दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर तुरी व संचालन घनश्याम जायसवाल ने किया. नागेश्वर तुरी ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड का मुख्य योगदान रहा. मौके पर कामेश्वर महतो, संदीप कुशवाहा, सबु खान, तुलेश्वर कुमार, अर्जुन महतो, विनोद महतो, मनोज दांगी, तापेश्वर तापस, रंजन दास, पप्पू दास, राकेश दास, आशीष, मेवालाल नाग, पिंटू तिवारी, राजेश उपस्थित थे.

हजारीबाग. सीपीआइ (एम) कार्यालय में सोमवार को 159 वां हुल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संथाल विद्रोह स्वतंत्रता संग्राम था या नहीं विषय पर विचार-विमर्श हुआ. जिला सचिव गणोश कुमार सीटू ने कहा कि संथाल विद्रोह विशुद्ध रूप से स्वतंत्रता संग्राम था. यह विद्रोह अंग्रेजी हुकूमत के अमनवीय अत्याचार, शोषण के विरुद्ध था. साथ ही जल,जंगल और जमीन की लूट को रोकने तथा उस पर समुदाय का अधिक ार कायम रखने के लिये था. संथाल विद्रोह का फूलो एवं झानो आज भी जिंदा मिसाल है.

अध्यक्षता किरण देवी एवं संचालन चिंतामन भुइयां ने किया. मौके पर अशरफ, सीताराम, रामचंद्र महतो, रूपेश राम, संतोष भुइयां, सुबोध, पासवान, विपिन कुमार सिन्हा, कार्तिक राम ने भी विचार रखे.

बरही. झामुमो कार्यालय बरही में हूल दिवस मनाया गया. मौके पर सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. आगामी चुनाव में झामुमो उम्मीदवार को बरही विधानसभा क्षेत्र से विजय बनाने का संकल्प लिया गया. मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य विनोद विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि बीके शर्मा थे. मौके पर मनोज केसरी, रंजीत केसरी, संजय रविदास, आनंद सिंह, विनय सिंह, मो एहसान, मो कमाल, मो चुम्मु, रबी पासवान, रमेश पासवान, प्यारे हसन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

इचाक. जदयू इचाक प्रखंड कमेटी ने आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में हूल दिवस मनाया. सड़क, सिंचाई, बिजली, पानी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन का भी बिगुल फूंका. प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इचाक, बरकट्ठा भाया करियातपुर पथ के निर्माण की स्वीकृति व निविदा होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा टेंडर को रद्द कर दिया गया. जो इचाक व बरकट्ठावासियों के लिए अपमान का विषय है. उक्त पथ के निर्माण के लिए जदयू आंदोलन करेगा. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष रंजना सिन्हा व संचालन कंचन मेहता ने किया. समारोह को शिक्षक रामप्रकाश मेहता, लक्ष्मण राम, मनीष कुमार, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, राजीव सिंह, लोकनाथ मेहता, अशोक मेहता, उमर महतो, अर्जुन राम, नागेश्वर मेहता, अशोक सिंह, मनोज, खागेश्वर मेहता आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें