Advertisement
कस्बे में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, हर ओर जश्न, गूंजा हुजूर की आमद मरहबा..
चरही : चुरचू, चरही, बारहगांव व कोयलांचल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला. चुरचू प्रखंड के चरही, राजा नगर चिचिकला, इंद्रा, पिपरा, करीमगंज, कजरी, इंद्रा, हेंदेगढ़ा, दासोखाप, हरहद, चुरचू सहित कई क्षेत्रो से जुलूस निकला. दासोखाप व इंद्रा में जिला परिषद् सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, जरबा […]
चरही : चुरचू, चरही, बारहगांव व कोयलांचल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला. चुरचू प्रखंड के चरही, राजा नगर चिचिकला, इंद्रा, पिपरा, करीमगंज, कजरी, इंद्रा, हेंदेगढ़ा, दासोखाप, हरहद, चुरचू सहित कई क्षेत्रो से जुलूस निकला.
दासोखाप व इंद्रा में जिला परिषद् सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, जरबा उप-मुखिया इशाक अंसारी शामिल हुए. इस अवसर पर जरबा उप-मुखिया इशाक अंसारी, छोटन महतो, कुर्बान अंसारी, मुमताज अंसारी, सहजाद हुसैन, महफूज खान, आलम खान, अजमद हुसैन, कैसर जमाल, शहबाज खान, साहेब खान, रफीक खान, समरुद्दीन खान, जमरुद्दीन खान, सद्दाम हुसैन, असलम खान, नितार खान, मकबूल अंसारी, एहतेसामूल हसन, जमाल, हाफिज मजबुल रहमत, तस्लीम अंसारी, मुख्तार, तजमुल हुसैन, मनवर, सहजाद, अल्लवोद्दीन, महफूज अंसारी, इलियास अंसारी, मो रियाज, इशक अंसारी, आजाद अंसारी, ज़ाकिर हुसैन, रवींद्र कुमार, इम्तियाज, यासिम अंसारी, इब्राहिम मियां सहित कई लोग शामिल हुए.
बरकट्ठा के कई गांवों से निकला जुलूस
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया. जुलूस कोनहरा मदरसा से निकल कर बरकट्ठा मेन रोड, प्रखंड कार्यालय, बरकट्ठा थाना होते हुए हाजी मो कलीम खान के मकान तक गया. यहां मिलाद व लंगरखानी का कार्यक्रम हुआ. जुलूस में कोनहरा मदरसा के बच्चों, मजार शरीफ, बरकट्ठाडीह, बरकट्ठा बाजार तथा बरवां गांव के लोग शामिल हुए. गुब्बारे से सजी झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
जुलूस में बरही डीएसपी मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ सह सीओ अनिल कुमार सिंह शामिल हुए. बरकट्ठा मोड जीटी रोड पर सभी स्थानों से जुलूस पहुंचा. बरकट्ठा चौक पर जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना मंसूर, मौलाना अब्दुल अजीज नूरी, मो हसमत खान, मौलाना अब्दुल क्यूम ने फातेहा पढ़ा.
मौके पर सेक्रेटरी मो जाहिद खान, सदर मुस्लिम अंसारी, मो कलीम खां, मो यासीन खान, इम्तियाज भारती, हाजी मो असदुल्लाह खान, मो नसीम, शाहिद खान, मो जसीम, अब्दुल शकुर अंसारी, सत्तार खां, मो वसीम, मिनहाज अहमद, गफ्फार खान, बबलू खान, अयुब खान, मो रऊफ, मुन्ना खान, हाजी फहीम खान मौलवी मेराज खान, सन्नी खां, शाहबाज बंटी, मो आबिद खान, नाजा खां, मो आजम, इकबाल अंसारी, सुल्तान अंसारी, कलाम अंसारी, मो कमाल, शेरू खां समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी एवं शिक्षक यमुना साव ने प्रखंड के ग्राम बनपुरा, कलहाबाद एवं बरवां में जुलूस में शामिल होकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुबारकबाद दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement