21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : कोयला खदान का पानी नदियों में बहाने से नदियां हुई प्रदूषित

– नहाना-धोना, सिंचाई करना, पानी पीना हुआ बंद बड़कागांव : बड़कागांव के नदियों में कोयला खदान का पानी बहा दिये जाने से पानी प्रदूषित हो गयी हैं. बड़कागांव के ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी के जय मां अम्बे व त्रिवेणी कोल माइनिंग द्वारा कोयला खदान का पानी बहा दिया जाता है. जिससे झरीवा नदी, पीपल […]

– नहाना-धोना, सिंचाई करना, पानी पीना हुआ बंद

बड़कागांव : बड़कागांव के नदियों में कोयला खदान का पानी बहा दिये जाने से पानी प्रदूषित हो गयी हैं. बड़कागांव के ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी के जय मां अम्बे व त्रिवेणी कोल माइनिंग द्वारा कोयला खदान का पानी बहा दिया जाता है. जिससे झरीवा नदी, पीपल नदी, तरिवा नदी, हरदरा नदी में प्रदूषित पानी बहने लगा.

जिससे लोगों को नहाने, पानी पीने, जानवरों के पानी पिलाने, खेत-खलिहानों में पानी की सिंचाई करने परेशानी हो गयी. ज्ञात हो कि नदिया के किनारे बसे गांव व टोले के अधिकांश लोग नदियों पर ही निर्भर है. इस कारण उनके दैनिक जीवन में काफी प्रभावित हुआ है.

इतवारी छठ पूजा करने में परेशानी

नदियों में कोयला खदान का पानी बहा दिये जाने के कारण इतवारी छठ पूजा करने में व्रतियों को पूजा-पाठ करने, गंगा स्नान करने में परेशानी हुई. इससे वर्तियों में कंपनी के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा गया. ज्ञात हो कि बड़कागांव मध्य पंचायत के आंबेडकर मुहल्ला, राणा मुहल्ला, बसरिया टोला, कुम्हार मुहल्ला, सोनार मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला, ठाकुर मुहल्ला, पश्चिमी पंचायत के पकरीबरवाडीह, कोरियाडीह, चंदनपुर, तेलियातरी के लोगों को छठ पूजा करने में परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें