15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटका, पान मसाला बेचने वालों में पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग : पान मसाला तथा गुटका खाने से फैल रही बीमारों को देखते हुए राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया कि पान मसाला व गुटका पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई तेज करें. सलाहकार के आदेश के आलोक में हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक […]

हजारीबाग : पान मसाला तथा गुटका खाने से फैल रही बीमारों को देखते हुए राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया कि पान मसाला व गुटका पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई तेज करें.

सलाहकार के आदेश के आलोक में हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक ने डीएसपी, इंस्पेक्टर तथा सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि गुटका बेचनेवालों पर प्रतिबंध लगायें. प्रतिदिन थाने स्तर पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गयी है.

कहां-कहां बिकता है गुटका व पान मसाला : हजारीबाग के कई सार्वजनिक स्थलों के निकट गुटका तथा पान मसाला की बिक्री हो रही है. इसमें कचहरी, सदर अस्पताल के सामने, संत कोलंबा कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, मार्खम कॉलेज के आसपास, गुमटी, खोमचे व अन्य दुकानों में इसकी बिक्री धड्डले से हो रही है.

गुटका कई नामों से बिक रहा है. गुटके पर एक्सपायरी डेट नहीं होता और न ही उसके रैपर पर बैच नंबर लिखा होता है.कंपनी का पूरा पता भी साफ-साफ नहीं दिखता.

कौन करता है सेवन : विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, पदाधिकारी व चालक गुटका का अधिक सेवन कर रहे हैं.

सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा : गुटका खाने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसके सेवन होनेवाली बीमारियों के बारे में दंत चिकित्सक चंदन सिंह ने बताया कि मुंह अधिक नहीं खुल पाता, दांत को गंदा करता है, मुंह से दरुगध आती है.पायरिया होती है.दांत को पीला करता है. गुटके में प्रयुक्त कैमिकल से कैंसर होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. उन्होंने बताया कि मुंह के अंदर की मांसपेशी को कड़ा कर देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें