Advertisement
हजारीबाग : नदी में चार छात्र बहे तीन को बचाया गया
हजारीबाग रोड : सरिया स्थित राजदह धाम के पास बराकर नदी में नहाने गये चार छात्र बह गये, जिसमें तीन को बचा लिया गया है, जबकि एक का कुछ पता नहीं चला है. सरिया प्रखंड स्थित सबलपुर पंचायत के नीमाटांड गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र दिवाकर वर्मा (12) अपने मित्रों प्रवीण वर्मा, विशाल वर्मा, […]
हजारीबाग रोड : सरिया स्थित राजदह धाम के पास बराकर नदी में नहाने गये चार छात्र बह गये, जिसमें तीन को बचा लिया गया है, जबकि एक का कुछ पता नहीं चला है. सरिया प्रखंड स्थित सबलपुर पंचायत के नीमाटांड गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र दिवाकर वर्मा (12) अपने मित्रों प्रवीण वर्मा, विशाल वर्मा, किशोर वर्मा व धीरज वर्मा के साथ बराकर नदी में नहाने के लिए रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पहुंचे था.
नहाने के क्रम में सभी छात्र पानी की तेज धार में बहने लगे. बहते हुए बच्चों को देख कर राजदह धाम में स्नान करने आये यात्रियों की उनपर नजर पड़ी. यात्रियों के प्रयास से तीन बच्चों को बचा लिया गया, जबकि दिवाकर का पता नहीं चला. सूचना मिलते ही सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद कुमार महतो तथा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान सदलबल राजदह धाम पहुंचे. काफी खोजबीन की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement