Advertisement
भाजपाइयों ने डिस्ट्रिक्ट मोड़ जाम किया
हजारीबाग : पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के जेल जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिला परिषद चौक डेढ़ घंटा जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व भाजपा नेता मनीष जायसवाल ने किया. भाजपा कार्यकर्ता विद्युत विभाग के जीएम को गिरफ्तार करने और बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे […]
हजारीबाग : पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के जेल जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिला परिषद चौक डेढ़ घंटा जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व भाजपा नेता मनीष जायसवाल ने किया. भाजपा कार्यकर्ता विद्युत विभाग के जीएम को गिरफ्तार करने और बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे थे.
जाम लगभग दो घंटे तक रहा. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर जाम कर्ताओं से अपील की कि आम लोगों की परेशानी को देखते हुए जाम जल्द हटा लें. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जाम हटा लिया. वहां से ये लोग जीएम कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये. धरना देनेवालों में अशोक यादव, सुरेंद्र सिन्हा, बंशी रूखैयार, अनुपम सिन्हा, हिमांशु कुमार,काली साव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
बड़कागांव. बिजली की अनियमित आपूर्ति के विरुद्ध प्रखंड के भाजपाइयों ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला. नेतृत्व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश साव, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष अरुण मालाकार, लखेंद्र ठाकुर, रामपति राम, अमर कुमार पांडेय, अनुज कुमार समेत अन्य भाजपाइयों ने किया. भाजपा नेता लखेंद्र ठाकुर ने कहा कि बड़कागांव विद्युत सब स्टेशन से जरजरा के गांवों तक बिजली मिलती है. एक फीडर से बिजली विभाग द्वारा दो तरह का बिजली बिल वसूला जाता है. बड़कागांव शहर के नाम पर 400 रुपये प्रति माह, जबकि इसी फीडर से सांढ़, जरजरा से एक सौ रुपये प्रतिमाह बिजली बिल वसूला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement