हजारीबाग : एनएच-33 स्थित चरही घाटी यूपी मोड़ दुर्घटना जोन बन गया है. हर दो-तीन दिन में इस मोड़ पर सड़क दुर्घटना हो जाती है. दुर्घटना एक ही जगह सबसे अधिक होती है. इस मोड़ पर पिछले माह छह से अधिक दुर्घटनाएं हुई. मोटरसाइकिल के तीन, ट्रेलर व ट्रक की तीन दुर्घटना शामिल है. इसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी थी. यह मोड़ भुताहा मोड़ के नाम से सबसे अधिक लोकप्रिय है.
क्यों होती है दुर्घटना : यूपी मोड़ के पास सड़क कुछ ज्यादा ही घुमावदार है. दूसरे प्रदेशों से आनेवाली गाड़ियां तेज गति से आती है. जिस कारण लंबी गाड़ियों का बैलेंस गड़बड़ा जाता है और सीधे गाड़ी डिवाइडर में जा टकराती है. घटना शाम सात बजे से छह बजे सुबह के बीच होती है.
सावधानी बरतने की जरूरत : अधिक दुर्घटना को देखते हुए एनएच विभाग ने स्पीड ब्रेकर लगाया. ताकि गाड़ियां धीमी गति से मोड़ पर आगे बढ़े. फिलहाल गाड़ियां धीमी गति से जाती थी. लेकिन उसे पुन: तोड़ दिया गया. जिससे गाड़ियों की रफ्तार फिर तेज हो गयी है.
फिर हुई दुर्घटना : यूपी मोड़ के पास 31 मई की सुबह एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे गाड़ी दो-तीन हिस्सों में बंट गयी. ट्रेलर का चेचिस अलग, बॉडी अलग और टेलर में लदा वायर सड़क से दो-तीन फीट नीचे गिर गया.