बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के बेड़ोकला गांव से 31 मई की रात ट्रैक्टर की चोरी हो गयी. इस बाबत बेड़ोकला निवासी विनोद यादव पिता मितलाल यादव ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन में लिखा है कि 31 मई की रात घर के दरवाजे पर खड़ी उनकी पावर ट्रैक ट्रैक्टर की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी विनोद को शनिवार के सुबह हुई.