18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 36 घंटे से बिजली नहीं, पानी की आपूर्ति ठप

बिजली मरम्मत का कार्य जारी, आज शाम तक व्यवस्था दुरूस्त होने की संभावना हजारीबाग : हजारीबाग में गुरुवार की शाम आयी आंधी और बारिश से पूरे जिले की सूरत बदल गयी. बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. 24 घंटे बीतने के बाद भी कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. […]

बिजली मरम्मत का कार्य जारी, आज शाम तक व्यवस्था दुरूस्त होने की संभावना

हजारीबाग : हजारीबाग में गुरुवार की शाम आयी आंधी और बारिश से पूरे जिले की सूरत बदल गयी. बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. 24 घंटे बीतने के बाद भी कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. सड़क पर गिरे पेड़ों की टहनी, टूटे तार व पोल वैसे ही पड़े हैं. बिजली संकट से शहर बेहाल है. शुक्रवार को पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही. लोग पानी के लिए इधर से उधर दौड़ लगाते रहे.
चार फीडर से आपूर्ति बंद: शहर के संत कोलंबस, सिंदूर टाउन टू, मिशन के करगिल, जबरा सब-स्टेशन से शुक्रवार की शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. साकेतपुरी, कार्मेल चौक, मटवारी, कृष्णापुरी, बाबूगांव, कोर्रा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुरहुरू, जबरा सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 24 घंटों से बंद है. इन क्षेत्रों में मरम्मति का कार्य हालांकि हो रहा है.
दारू, मेरू, टाटीझरिया प्रभावित: आंधी-पानी से कवालू सब-स्टेशन से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को 36 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मेरू, हुटपा, जिनगा, कवालू, झुमरा, दारू, टाटीझरिया सहित दर्जनों पंचायतों में बिजली नहीं है. इन क्षेत्रों में दर्जनों बिजली के पोल टूटे चुके हैं. सब-स्टेशन तक पहुंचनेवाले 33 हजार केबीए लाइन में फॉल्ट का पता नहीं चल पा पा रहा है.
कटकमसांडी अंधेरे में: कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव एक सप्ताह से अंधरे में है. यहां बिजली आती है, लेकिन वोल्टेज नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं. बिजली की आंखमिचौनी जारी है. बच्चों की पढ़ाई के साथ खेतीबारी पर भी असर पड़ रहा है.
शहर के संत जेवियर्स स्कूल से डीडीसी आवास क्षेत्र तक बिजली बाधित है. इस क्षेत्र में आधे दर्जन पोल टूटे हुए हैं. हरनगंज के तीन ट्रांसफारमर में बिजली बहाल नहीं हुई थी. इन क्षेत्रों में भी पेड़ गिरने की वजह से कई पोल टूटे हुए हैं. मरम्मत का काम शनिवार से शुरू होगा. अन्य क्षेत्रों में बिजली बहाल हो गयी है.
सुनील कुमार, सहायक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें