हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग स्थल छोड़ उधर-उधर चार पहिया वाहन खड़ा करनेवालों पर कार्रवाई शुरू हो गयी. शुक्रवार को इमली कोठी के पास खड़े छह ट्रैक्टर को नगर निगम ने जब्त कर लिया. जब्त वाहनों के कागजात व वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के बाद दंड लेकर उन्हें छोड़ा गया. प्रत्येक वाहनों से दंड स्वरूप पांच-पांच सौ रुपये वसूले गये. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वाहन मालिक जहां-तहां वाहन खड़ा कर देते हैं.
इससे आवागमन करनेवालों को परेशानी होती है. दुर्घटनाओं की भी संभावना रहती है. पिछले कई दिनों से इसकी शिकायत नगर निगम को मिल रही थी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन नगर निगम के कर्मचारी व मार्शल ऐसे वाहनों को जब्त करेंगे. जो वाहन एक बार फाइन देने के बाद दोबारा फिर वही गलती करेंगे, उन पर पांच हजार रुपया आर्थिक दंड