बरही : बरही अंचलाधिकारी ने बुधवार को ग्राम कुंडुआ में शिविर लगाया. शिविर में बरही एसडीओ बाघमारे कृष्ण प्रसाद ने वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनुसूचित जनजाति के लोगों को भूमि का पट्टा का वितरण किया. 27 लोगों को कुल 35.95 एकड़ भूमि का पट्टा दिया गया.
चार डिसमिल से लेकर चार एकड़ तक, दसल के अनुसार पट्टा मिला. शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. एसडीओ श्री बाघमारे ने वनाधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में उन्हें बताया. शिविर में 22 लोगों ने वनाधिकार कानून के तहत भूमि के पट्टा के लिए आवेदन दिया. अंचलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आवेदनों के उचित छानबीन कर आवेदकों को भूमि की पट्टा उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया वीणा उरांव, वन विभाग के अधिकारी व लगभग 300 ग्रामीण उपस्थित थे.