17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप मिला, पर उसका इस्तेमाल नहीं

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय को अपने शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति जानने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. कॉलेजों से रिपोर्ट मंगवाने के लिए अभी भी फैक्स का व्यवहार किया जा रहा है. जबकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंदर सात जिला में 19 अंगीभूत कॉलेज हैं. कॉलेज के सभी प्राचार्यो को आंकड़ा […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय को अपने शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति जानने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. कॉलेजों से रिपोर्ट मंगवाने के लिए अभी भी फैक्स का व्यवहार किया जा रहा है. जबकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंदर सात जिला में 19 अंगीभूत कॉलेज हैं.

कॉलेज के सभी प्राचार्यो को आंकड़ा एवं अप-टू-डेट रिपोर्ट इकट्ठा रखने के लिए लैपटॉप दिया गया था. इसका कोई उपयोग अभी तक नहीं हो पा रहा है. विश्वविद्यालय को कॉलेजों से अब भी आंकड़ा एवं अप-टू-डेट रिपोर्ट मंगवाने में महीनों लग जाता है.

लैपटॉप विभागाध्यक्ष व पदाधिकारी को मिला : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने दो वर्ष पूर्व परिसर में स्थित 19 विभागाध्यक्षों को आंकड़ा संग्रह एवं अप-टू-डेट रिपोर्ट रखने के लिए लैपटॉप दिया है. लेकिन लैपटॉप का भरपूर उपयोग न तो विद्यार्थियों के लिए हो रहा है और न ही इससे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को अप-टू- डेट रिपोर्ट रखने में मदद मिल रही है. इस बीच विभावि के कई विभागाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हुआ. अब यह लैपटॉप न तो विश्वविद्यालय के स्टोर में है और न ही विभाग में.

नये विभागाध्यक्ष को लैपटॉप नहीं मिला : लैपटॉप बंटने के बाद इस दो वर्ष के कार्यकाल में कई विभागाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया. इनके जगह पर नये विभागाध्यक्ष भी आये. लेकिन इन्हें लैपटॉप नहीं मिल पाया. जबकि पूर्व विभागाध्यक्ष को विभाग से संबंधित सभी तरह के आंकड़े रखने के लिए लैपटॉप दिया गया था. अब इस लैपटॉप में किस तरह का आंकड़ा रखा गया है, इसकी खोजबीन भी विभावि के पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कॉलेज एवं विभाग से संबंधित आंकड़ा एवं अप-टू-डेट रिपोर्ट के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अब भी फैक्स एवं कागजी रिपोर्ट का इंतजार करते हैं.

विभावि पुनर्परीक्षा की मांग :

हजारीबाग : स्नातक अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा पार्ट थ्री के विद्यार्थियों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से पुनर्परीक्षा लेने की मांग की है. विद्यार्थियों का दल एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से मिला एवं मांग पत्र सौंपा. विद्यार्थियों ने बताया कि अर्थशास्त्र पंचम पत्र में पाठयक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे. खराब पेपर होने के कारण इसका असर रिजल्ट पर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें