बरही : सड़क दुर्घटना में मुकेश साहू व उनकी पत्नी रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में मुकेश साहू की मौत हो गयी. दुर्घटना मंगलवार को जीटी रोड पर हरिजन हाई स्कूल के पास हुई. ये लोग गिद्दी हेसालौंग से बरवां बरकट्ठा जा रहे थे.
जीटी रोड पर हरिजन हाई स्कूल के पास इनकी मोटरसाइकिल एक पोल से टकरा गयी. दोनों की शादी आठ मई को हुई थी. मुकेश अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल बरकट्ठा जा रहा था.