हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. डीसी सुनील कुमार ने बताया कि सबसे पहले मतगणना में निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद फॉर्म 17 सी पार्ट टू पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं काउंटिंग का हस्ताक्षर होगा. 17 सी पार्ट टू को एआरओ टेबल पर भेजा जायेगा.
उसके बाद फॉर्म 20 पार्ट टू तैयार होगा. जिस पर निर्वाची पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक का हस्ताक्षर होगा. मतगणना के बाद इवीएम सिलिंग होगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी और सिलिंग पदाधिकारी प्रमाण पत्र देंगे.
डीसी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे से 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. सभी पांच मतगणना हॉल के मतगणना कर्मी को पास दिखा कर अंदर जाना होगा. मतगणना अभिकर्ता मोबाइल फोन, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, बैग, थैला, पानी का बोतल लेकर मतगणना हॉल के अंदर नहीं जायेंगे. सेलुलर फोन, मोबाइल फोन, कोडलेस फोन, वारलेस सेट ले जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना हॉल में इवीएम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है.
आइटीआइ परिसर में पार्किग की व्यवस्था : मतगणना परिसर कृषि बाजार समिति के मुख्य प्रवेशद्वार पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी होगी. सुरक्षाकर्मी अंदर जानेवाले सभी व्यक्ति की तलाशी लेंगे. मेटल डिटेक्टर से भी जांच होगी. जिला प्रशासन द्वारा वाहन पास मिले वाहन ही अंदर जायेंगे. बाकी वाहन के लिए आइटीआइ मैदान में पार्किग बनायी गयी है.