Advertisement
झारखंड : थाना के शौचालय में आरोपी महिला ने कर ली खुदकुशी, जानें क्या है पूरा मामला
हजारीबाग : पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आंगो के नावाडीह गांव की रहनेवाली मंजु देवी ने हजारीबाग सदर थाना के शौचालय में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार की सुबह करीब 5.45 बजे की है. प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रचनेवाली मंजु देवी को आंगो थाना […]
हजारीबाग : पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आंगो के नावाडीह गांव की रहनेवाली मंजु देवी ने हजारीबाग सदर थाना के शौचालय में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार की सुबह करीब 5.45 बजे की है. प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रचनेवाली मंजु देवी को आंगो थाना से पूछताछ के लिए दो अप्रैल की शाम सदर थाना लाया गया था.
उसे रात भर महिला थाना में रखा गया. मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे मंजु देवी शौच के लिए सदर थाना के शौचालय में गयी. उसकी सुरक्षा में दो महिला हवलदार जुगली कुमारी, सुनीता कुमारी और जमादार रवींद्र शर्मा थे. शौचालय में जाने के बाद मंजु देवी ने साड़ी को फाड़ कर वेंटिलेशन से बांध ली, फिर फांसी लगा ली. 15-20 मिनट के बाद सुरक्षा में तैनात महिला हवलदार ने आवाज दी.
अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि मंजु देवी वेंटिलेशन से झूल रही है. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ के बाद महिला को मंगलवार को ही जेल भेजना था.
29 मार्च को मिला था दो दोस्तों का शव
आंगो थाना के नावाडीह गांव मे दो दोस्त घनश्याम महतो व हुलास महतो का शव 29 मार्च को मिला था. घनश्याम की हत्या चाकू घोंप कर की गयी थी. जबकि हुलास महतो का शव पेड़ से लटका मिला था.
घटना का खुलासा मंजु देवी के मोबाइल काॅल डिटेल से हुआ. पुलिस के अनुसार, हुलास महतो का अवैध संबंध घनश्याम की पत्नी मंजु देवी से था. हुलास व मंजु देवी के अवैध संबंध की जानकारी घनश्याम को हो गयी थी. इसके बाद से हुलास व मंजु देवी ने घनश्याम की हत्या करने की योजना बनायी. 29 मार्च की रात घनश्याम की हत्या कर दी गयी.
पकड़े जाने के डर से हुलास महतो ने मंजु देवी को साथ में खुदकुशी करने के लिए कहा था. मंजु देवी उससे बोली थी कि मेरे बच्चे हैं, मैं खुदकुशी नहीं करूंगी. इसके बाद हुलास महतो ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement