23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरणों में स्वामी कोटि-कोटि प्रणाम…

हजारीबाग : महावीर जयंती के मौके पर अहिंसा परमो धर्म, जीयो और जीने दो का संदेश दिया गया. अहिंसा धर्म के प्रणेयता भगवान महावीर का 2617वां जन्मोत्सव हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया. इससे पहले सुबह में दिगंबर जैन मंदिर बाडम बाजार से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी शहर के मुख्य मार्ग होते हुए वापस मंदिर […]

हजारीबाग : महावीर जयंती के मौके पर अहिंसा परमो धर्म, जीयो और जीने दो का संदेश दिया गया. अहिंसा धर्म के प्रणेयता भगवान महावीर का 2617वां जन्मोत्सव हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया. इससे पहले सुबह में दिगंबर जैन मंदिर बाडम बाजार से प्रभातफेरी निकाली गयी.
प्रभातफेरी शहर के मुख्य मार्ग होते हुए वापस मंदिर में आयी, जहां भगवान महावीर की सामूहिक पूजन, अभिषेक, शांति धारा व भजन कार्यक्रम हुआ. दोपहर में सदर अस्पताल समेत अन्य आश्रमों में लोगों के बीच फल का वितरण किया गया.
दोपहर में दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. श्वेत युगल रथ के सारथी कपिल विनायका, खजांची आनंद अजमेरा बने. पिछले 73 वर्षों से यह रथ महावीर जयंती की शोभा है. शोभायात्रा में सबसे आगे खैरूद्दीन बैंड व महावीरी झंडा के साथ समाज के लोग चल रहे थे. दो ट्रकों में अलग अलग झांकी निकली, इसमें स्वच्छ भारत अभियान और भगवान महावीर का संदेश दिया गया.
सभी श्रद्धालु परंपरागत वेशभूषा में थे. समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, मंत्री पवन अजमेरा, महिला जैन समाज अध्यक्ष शिल्पी पाटनी, मंत्री आशा विनायका, युवा जैन समाज अध्यक्ष अमर विनायका, मंत्री राजेश सेठी, जैन महिला समिति के अध्यक्ष प्रेमा टोंग्या, मंत्री निर्मला लोहाडिया समेत समाज के सभी लोग चल रहे थे. प्रभातफेरी में भजन मंडली में निर्मल गंगवाल, दिलीप अजमेरा, कमल गंगवाल, नीरज पटौदी, ऋषि अजमेरा और विजय लुहाडिया की टीम भजन गा रहे थे. तेरे चरणों में स्वामी मेरा कोटि-कोटि प्रणाम… इसके साथ जीयो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया गया.
शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न चौक चौराहों पर सभी समाज ने किया. सदभावना विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू सपरिवार, मनोज गोयल समेत पूरी टीम, आर्ट एंड कल्चर के अध्यक्ष रामकिशोर सावंत की टीम, मारवाड़ी महिला मंच, सिख समाज, प्रदीप प्रसाद समेत विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पेयजल, खाद्य पदार्थ और फूलमाला से स्वागत किया गया. केबी महिला कॉलेज के समीप पांडुकशिला में कैलाश गंगवाल, भागचंद गंगवाल समेत कई लोगों ने पूजा-अर्चना में भाग लिया.
शोभायात्रा में प्रताप जैन, राजकुमार जैन अजमेरा, भाग्यचंद जैन लुहाडिया, प्रताप छावड़ा, राजकुमार टोंगया, सुरेश विनायका, सुनील अजमेरा, संजू अजमेरा, प्रदीप पाटोदी, टोनी सेठी, निर्मल विनायका, स्वरूपचंद विनायका, धीरज जैन, जेपी जैन समेत समाज के सभी लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें