घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सात घंटे रोड जाम
Advertisement
पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक की मौत
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सात घंटे रोड जाम कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग पुलिस की पीसीआर वाहन की चपेट में आने से बोकारो जिले के गोमिया निवासी सुकर राम की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम हजारीबाग-सिमरिया मार्ग पर पसई गांव के पास घटी. सुकर पसई गांव स्थित ससुराल में […]
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग पुलिस की पीसीआर वाहन की चपेट में आने से बोकारो जिले के गोमिया निवासी सुकर राम की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम हजारीबाग-सिमरिया मार्ग पर पसई गांव के पास घटी. सुकर पसई गांव स्थित ससुराल में रह कर मजदूरी करता था. घटना में नीरज राम घायल हो गया है. बताया जाता है कि दोनों होली खेल कर घर के पास सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच पीसीआर वाहन ने दोनों को कुचल दिया. नीरज को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. मुआवजा की मांग करने लगे. अाक्रोशित लोग दोषी पुलिस चालक की गिरफ्तारी, मृतक
के परिजन को सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन और एक लाख रुपये नकद समेत अन्य सरकारी लाभ की दिलवाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना के बाद बीडीओ सत्येंद्र महतो, सीओ रोहित कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाशचंद्र महतो, इंस्पेक्टर परमानंद विरुवा, थाना प्रभारी समीर तिर्की सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीडीओ व सीओ के समझाने और मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. जाम करीब सात घंटे तक रहा.
बीडीओ ने बताया : पीड़ित परिवार को 20 हजार और जनप्रतिनिधिओं की ओर से 10 हजार रुपये नकद दिया गया. थाना प्रभारी समीर तिर्की ने बताया : पीसीआर वाहन के चालक वीरेंद्र कुमार पर मामला दर्ज किया गया है. चालक फरार है. उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
जामताड़ा » नारायणपुर थाना प्रभारी की गाड़ी से कुचल कर दो बाइक सवार की मौत, प्राथमिकी दर्ज
जामताड़ा : नारायणपुर में होली के दिन ही थाना प्रभारी की गाड़ी से कुचल कर नारायणपुर के जय नारायण मंडल (52) व प्रदीप मंडल (32) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद खुद अपनी गाड़ी (स्वीफ्ट डिजायर) चला रहे थे. इस मामले में नारायणपुर थाने में मृतक जयनारायण के पुत्र गौतम मंडल के आवेदन पर कांड संख्या 41/2018 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि थाना प्रभारी लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे.
बताया जाता है कि जय नारायण व प्रदीप मंडल अपनी हीरोहोंडा बाइक से पराठ गांव से अपना घर नारायणपुर लौट रहा था. तभी नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद की स्वीफ्ट ने पीछे से ठोकर मार दी. बाइक सवार दोनों दूर फेंका गये. ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. जहां जयनारायण को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्रदीप की धनबाद ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement