हजारीबाग : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए लगभग 100 ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. पहले यह संख्या 30 के लगभग थी. एसपी मनोज कौशिक ने मंगलवार को शहर के सभी चौक-चौराहों पर तैनाती के लिए ट्रैफिक पुलिस को पदस्थापित किया. आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस विभिन्न चौक और सड़कों पर तैनात हो गये. ट्रैफिक इंचार्ज रामाशंकर मिश्र ने बताया कि सभी ट्रैफिक पुलिस को स्थान व कार्य सौंप दिये गये हैं.
ट्रैफिक जाम होने पर इन पांच मोबाइल नंबर पर जानकारी दें : ट्रैफिक इंचार्ज रामाशंकर मिश्र 9431159977, ट्रैफिक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन टीम के दीपक कुमार सिंह 9431357194, सुबोध कुमार 9504658466, संतोष कुमार 8935937947 और प्रदीप दास 9122380757 हैं. शहर में कहीं भी जाम लगने पर पांचों मोबाइल नंबर में जनता जानकारी दे सकती है. ट्रैफिक इंचार्ज जाम हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करायेंगे.