अंतिम यात्रा में उमड़ी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़
हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज के प्रोफेसर, वरिष्ठ पत्रकार सह हजारीबाग प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव का शुक्रवार को तड़के रिम्स में इलाज के दौरान देहांत हो गया. चिकित्सकों के अनुसार ह्रदयगति रुक जाने से उनका निधन हुआ. राजीव रंजन के निधन की खबर मिलते ही हजारीबाग के शिक्षा जगत व पत्रकारिता जगत में मायूसी छा गयी. बाड़म बाजार बिहारी गर्ल्स स्कूल के पास उनके पैतृक आवास पर सुबह से लोग पहुंचने लगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश शरण, कुलसचिव बंशी रूखैयार, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र गुप्ता, प्रो शैलेश शर्मा, अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य ओपी शर्मा, विनय कुमार, नीलमणि मुखर्जी, बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता राजकुमार राजू समेत सभी समाज व धर्म के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. मुक्तिधाम खिरगांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि पत्रकार राजीव रंजन श्रीवास्तव प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे.
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शहर में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति को असमय खो दिया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि पत्रकारिता जगत के लिए यह बड़ी क्षति है. वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन ने कहा कि स्व राजीव रंजन के परिवार से उनका गहरा संबंध रहा है.
शोक व्यक्त करनेवालों में परवेज आलम, गणेश चंद्र राही, शंकर प्रसाद, उमाकांत शर्मा, मिथुन कुमार, जयनारायण, देवनारायण, जमालउद्दीन, दिलीप वर्मा, प्रमोद राणा, तारा लकड़ा, बबलू, कुणाल, अजय मिश्रा, प्रसन्न मिश्रा, विकास सिंह, प्रो प्रमोद सिंह, प्रो सुरेंद्र सिंह, काली दास, बटेश्वर प्रसाद मेहता, सुरेश ठाकुर, मुन्ना कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, सुदामा महतो, विनोद चंद्रवंशी, शकुंतला सिंह, गीता देवी, रंधीर महतो, निरंजन महतो सहित अन्य शामिल थे.