Advertisement
नगरपालिका मार्केट परिसर में जमीन आवंटन की जांच
गलत तरीके से हुआ जमीन आवंटन: एसडीओ व्यवसायियों ने तीसरे दिन दुकान खोली, विरोध जारी रेलवे यात्री बस सीटी लिंक बंद होने से शहरवासी परेशान हजारीबाग : हर के टाउन हॉल से सटे नगरपालिका मार्केट की पार्किंग स्थल की 880 स्कायर फीट जमीन प्रतीक रामरेखा अग्रवाल (पिता-सांवरमल अग्रवाल) को देने के मामले की जांच एसडीओ […]
गलत तरीके से हुआ जमीन आवंटन: एसडीओ
व्यवसायियों ने तीसरे दिन दुकान खोली, विरोध जारी
रेलवे यात्री बस सीटी लिंक बंद होने से शहरवासी परेशान
हजारीबाग : हर के टाउन हॉल से सटे नगरपालिका मार्केट की पार्किंग स्थल की 880 स्कायर फीट जमीन प्रतीक रामरेखा अग्रवाल (पिता-सांवरमल अग्रवाल) को देने के मामले की जांच एसडीओ आदित्य रंजन ने की. एसडीओ ने जांच रिपोर्ट मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला को सौंप दी है. एसडीओ ने बताया कि नगर पर्षद बोर्ड से पारित किये बगैर गलत तरीके से जमीन आवंटित की गयी है. नगर पर्षद को जमीन आवंटित करने का अधिकार नहीं है.
किस परिस्थिति में एक खास व्यक्ति को 220 स्कायर फीट दुकान की जगह जमीन आवंटित की गयी है, यह जांच रिपोर्ट में उल्लेखित है. प्रतीक राम रेखा के बेरोजगार होने के मामले में जांच में पाया गया कि पूर्व में उसकी पत्नी के नाम से बाजार समिति में एक दुकान है. जांच रिपोर्ट पर अब डीसी रविशंकर शुक्ला को अंतिम निर्णय लेना है.
अधिकारियों को दिया ज्ञापन: नगरपालिका व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप संथालिया, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव डॉ रंजन कुमार, मो नेहाल, मिथिलेश कुमार, कमलेश सिंह, तेतराज मेहता, देवाल कुमार समेत अन्य व्यवसायियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सभी अधिकारियों को दिया, जिसके बाद तीसरे दिन दुकान खोला. व्यवसायियों ने कहा कि जब तक आवंटन रद्द नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. नगरपालिका मार्केट निर्माण के समय जो नक्शा पारित किया गया था, उसका अवलोकन करने से पार्किंग स्थल पर निर्माण की बात हो रही है. यहां निर्माण होने से मुख्य गेट, पार्किंग स्थल, शौचालय स्थल सभी बंद हो जायेंगे.
सिटी लिंक बस भी प्रभावित : नगरपालिका मार्केट पार्किंग स्थल पर निर्माण विवाद को लेकर सीटी लिंक बस का चलना बंद हो गया है. रेलवे आरक्षण केंद्र एवं सीटी लिंक बस सेवा से हजारीबाग शहरवासियों को कोडरमा रेलवे स्टेशन तक नन स्टॉप बस की सुविधा मिल रही थी. प्रतिदिन लगभग 400 रेलवे यात्री व अन्य व्यवसायी हजारीबाग से कोडरमा और कोडरमा से हजारीबाग आना-जाना करते थे. बस के परिचालन बंद होने से शहरवासी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement