Advertisement
पीड़ित परिवार ने की जांच की मांग
हजारीबाग : रिंकल फास्ट फूड दुकान के मालिक मो मेराज (पिता- मो जमील) की मौत दम घुटने से हो गयी. मृतक के भाई मो मोनाजीर की जान किसी तरह बच गयी. घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग पीड़ित परिवार ने की है. मृतक मो मेराज के परिजन जिला प्रशासन से मांग कर रहे है […]
हजारीबाग : रिंकल फास्ट फूड दुकान के मालिक मो मेराज (पिता- मो जमील) की मौत दम घुटने से हो गयी. मृतक के भाई मो मोनाजीर की जान किसी तरह बच गयी. घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग पीड़ित परिवार ने की है.
मृतक मो मेराज के परिजन जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि दुकान में आग कैसे लगी. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दुकान के अंदर रखे चार सिलिंडर लिकेज नहीं मिला है. दुकान के अंदर कोई आग नहीं लगी है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी है. इससे पूरे घर में धुआं भर गया. जांच होने पर इस बात का खुलासा हो जायेगा कि शॉट सर्किट से आग लगी है या कोई अन्य कारण है.
सीसीटीवी कैमरा से होगा खुलासा: रिंकल फास्ट फूड दुकान में आग लगने की जांच में सीसीटीवी कैमरा काफी सहायक होगा. लक्ष्मी टॉकिज रोड में अयोध्या स्टोर व डॉ विनोद के आवास पर सीसीटीवी लगा हुआ है. साथ ही और कई कैमरे उस रोड में आगे तक लगे हुए है. इन कैमरों के सीसीटीवी फुटेज से आग लगने के कारण के जांच में सहायक हो सकता है.
मृतक का पोस्टमार्टम व घायल का लिया गया फर्द बयान: समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की ओर से सदर थाना में एफआइआर के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया था. मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हुआ. घायल के फर्द बयान पर सदर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement