हजारीबाग : श्रीराम कृष्ण शारदा मठ मिशन हजारीबाग के 20 विद्यार्थी टेन सीजीपीए लाने में सफल हुए. 61 विद्यार्थी 9.8 से 9.0, 74 विद्यार्थी 8.8 से 8.0 सीजीपीए और 85 विद्यार्थी 7.8 से 7.0 सीजीपीए लाने में सफल हुए.
विद्यालय से कुल 317 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी विद्यार्थी पास हुए. टेन सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थियों में विवेक कुमार शर्मा, अतुल कुमार सिन्हा, विजया रानी, अभिषेक कुमार यादव, साकेत कुमार तिवारी, आशीष कुमार, पूजा रानी, दीपक कुमार मेहता, आदित्य जायसवाल, मो रेहान अहमद अंसारी, शुभम कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार शर्मा, रोशन कुमार, प्रीति राज, अनुप्रिया, कल्याणी कुमारी, अमन अंकित, अंकिता कुमारी, किरण कुमारी, गौतम सागर शामिल हैं.
प्राचार्य मौसमी मैती ने कहा कि विद्यालय का परीक्षाफल हर साल बेहतर हो रहा है. शिक्षक सिधन गुप्ता, आशीष भट्टाचार्य, ओमप्रकाश सिंह, सोनिया नाग, ज्योति कुमारी, बीके पाठक, एसएस विश्वामी और चंदल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया. सभी अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र हैं.
संत अंगस्टीन हाई स्कूल जलमा का बेहतर प्रदर्शन
हजारीबाग : हजारीबाग जलमा स्थित संत अंगस्टीन हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. निदेशक शैलेश पीटर शाह ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 20 विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए से ऊपर और पांच विद्यार्थियों ने 8 सीजीपीए से ऊपर अंक प्राप्त किया है.
बेहतर अंक लानेवाले विद्यार्थियों में दिल नवाज हसन 9.6, कुमार अनिकेत 9.6, खुशबू सिंह 9.6, निकेता 9.4, अमीर सोहेल 9.4, शना अख्तर 9.4, रक्क्षंदा नाज 9.4, हेमंत कुमार 9.2, मो दानिश फरीद 9.0, सदाब हुसैन 9.4, अमिता एक्का 9, मो अफजल 9.2, नगमा परवीन 9.0, मो जैद 9.0, मो एहतेशान 9.2, आलिस मंजर 9.0, अफसीन अहमद 9.4, साइमा निसार 9.0, सदाकत हसन 9.4, ¬षभ कुमार 9.4, त्रुति कौशल 8.8, शुभम कुमार राणा 8.6, धीरज कुमार यादव 8.8, कृष्णा कुमार 8.6, राकेश कुमार मेहता 8.4 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप रहे. निदेशक शैलेश पीटर शाह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.
नेशनल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत
हजारीबागत्ननेशनल पब्लिक स्कूल न्यू एरिया के छात्रों ने सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय से कुल 109 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
प्रियंका कश्यप ने 9.4 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर बनीं. दिव्या श्रीवास्तव 8.8, सूरज कुमार 8.6, रितिक शेखर 8.6, सुभांगी सिन्हा 8.6, अतुल बरयार 8.6, आकृति अंचल 8.6, रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, रैना कुमारी, मनीषा राज, नील कमल राज ने 8.4 सीजीपीए प्राप्त किया. शेष विद्यार्थियों ने 7.4 से 8 सीजीपीए प्राप्त किया. प्राचार्य डीके सिंह एवं सचिव विनोद कुमार सिंह ने उत्कृष्ट सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को दिया है. नेशनल स्कूल अपने स्थापना काल से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रही है.
जैक एंड जिल स्कूल का शानदार प्रदर्शन
हजारीबाग : जैक एंड जिल स्कूल के सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. परीक्षा में 81 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 10 विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. 60 विद्यार्थियों ने 8 सीजीपीए प्राप्त किया. 9 सीजीपीए अंक लाने वालों में गुलाम जिलानी, स्नेहा जायसवाल, अनिकेत आनंद, अब्दुल फरीद, शबा फातमा, शिखा सिंह, नौशाद आलम शामिल हैं.
प्राचार्या सुरभि राय तथा सचिव मिथलेश कुमार ने बताया कि विषयवार यहां के विद्यार्थियों ने ए वन प्राप्त किया है. इसके लिए यहां के शिक्षक संजय सिन्हा, अमित कुमार, अभिषेक प्रसाद, आदर्श कुमार, अमित झा, रवि कुमार को बधाई दी. विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत
चौपारण : प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. विद्यालय के छात्र राजन कुमार 9.8 एवं सोनल सुप्रिया 9.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बने.
जबकि नीतू कुमारी 9.4, ¬षभ वर्मा 9.2, नेहा कुमारी 9.0 तथा ¬षभ सिन्हा 9.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. इस विद्यालय से कुल 44 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी विद्यार्थी सफल हुए. विद्यालय की प्राचार्या रीना पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों का परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.
विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर संस्थापक गिरजा सतीश, शिक्षक अजीत कुमार पांडेय, नेहा कच्छप, इंद्रजीत शर्मा, भोला सिन्हा, पिंकू कुमार, कंचन गुप्ता, फरहत जहां, उषा शुक्ला सहित अन्य शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
हजारीबाग : माउंट एगमाउंट स्कूल कनहरी रोड हजारीबाग का सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ. टेन सीजीपीए विवेक कुमार, हरिदेव राणा लाने में सफल हुए. पंकज कुमार, रंगदीप कुमार और अंकित कुमार 9.6 सीजीपीए लाने में सफल हुए.
विद्यालय का औसत ग्रेड 8.0 रहा. विद्यालय के निदेशक सीके सिंह ने बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है. विद्यालय ट्रस्टी मंजू सिंह ने कहा कि सही शिक्षा ही एक सफल नागरिक की कुंजी है. यह स्कूल शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है.