इचाकः हजारीबाग जिले की इचाक पुलिस ने गुरुवार देर रात भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटक के साथ कृष्ण कुमार मेहता (पिता लक्ष्मण मेहता, गांव डुमरौन) को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है. बरामद विस्फोटकों में 700 पीस डेटोनेटर और 390 जिलेटिन शामिल है. इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, पप्पू कुमार मेहता (पिता लखन प्रसाद मेहता, डुमरौन), रंजन कुमार मेहता (पिता जयलाल मेहता), रंजीत कुमार मेहता (पिता राघो मेहता, फुलवरिया) और कृष्ण कुमार मेहता दो बाइक से विस्फोटक लेकर डोमचांच से इचाक जा रहे थे.
इस बीच हदारी गांव के पास बाइक खराब हो गयी. सभी विस्फोटक एक घर में रखने की बात कर रहे थे. इस बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक और विस्फोटक के साथ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे. पुलिस ने बाइक के मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की है.