Advertisement
शिक्षक व सिंडिकेट सदस्य के बीच मारपीट
हजारीबाग: संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग के शिक्षक डॉ विनय कुमार सिंह के साथ सोमवार को मारपीट की घटना के विरोध में 31 अक्तूबर को शिक्षक धरना देंगे. कक्षाएं बाधित रहेगी. वहीं डॉ विनय कुमार ने मारपीट को लेकर भाजपा पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ […]
हजारीबाग: संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग के शिक्षक डॉ विनय कुमार सिंह के साथ सोमवार को मारपीट की घटना के विरोध में 31 अक्तूबर को शिक्षक धरना देंगे. कक्षाएं बाधित रहेगी. वहीं डॉ विनय कुमार ने मारपीट को लेकर भाजपा पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ कोर्रा टीओपी में मामला दर्ज कराया है. संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह के नेतृत्व में कुलपति डॉ रमेश शरण से मिल कर पूरी घटना की जानकारी दी.
प्राचार्य व कुलपति को शिक्षक संघ ने ज्ञापन दिया
संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो, कुलपति प्रो रमेश शरण से सोमवार देर शाम मिल कर घटना की जानकारी दी. शिक्षकों ने कुलपति के समक्ष शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को गंभीर मामला बताया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की़ अमरदीप यादव के सिंडिकेट सदस्यता समाप्त करने की मांग की. कुलपति ने शिक्षक संघ को आश्वस्त किया कि शैक्षिणक वातावरण में शिक्षक के साथ मारपीट उचित नहीं है. कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार ने शिक्षक और विश्वविद्यालय अधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि संत कोलंबा कॉलेज की घटना की पूरी जांच होगी.
थाना में मामला दर्ज : डॉ विनय कुमार सिंह के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज हुआ है. मामला धारा 323, 341, 353, 34आइपीसी के तहत दर्ज हुआ है. डॉ विनय कुमार ने आवेदन में अमरदीप यादव एवं अन्य पर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एफआइआर में कहा गया है कि 30 अक्तूबर को दोपहर 1.30 बजे सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव अपने समर्थकों के साथ सेमेस्टर चार के प्रायोगिक परीक्षा कक्ष में आये. इंटरमीडिएट में एक छात्र का नामांकन करने की बात कहते हुए दुर्व्यवहार किया. अर्हता की कमी के कारण नामांकन लेना संभव नहीं था. इसके बाद मेरे साथ मारपीट की घटना घटी. कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाकांत मिश्रा ने एफआइआर की कॉपी शिक्षक संघ से प्राप्त किया.
प्राचार्य सुशील टोप्पो ने कहा : शिक्षक विनय कुमार सिंह और सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव के बीच मारपीट हुई है. अमरदीप यादव 10-15 लोगों के साथ नामांकन का दबाव शिक्षक पर बना रहे थे. इस संबंध में शिक्षक संघ बैठक कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
शिक्षक संघ अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा : आइएससी में नामांकन को लेकर शिक्षक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. इसे लेकर सभी शिक्षक काला बिल्ला लगा कर सांकेतिक हडताल करेंगे. कॉलेज परिसर के बाहर धरना देंगे. शिक्षकों के साथ इस तरह की घटना का विरोध करते हैं.
मैंने मारपीट नहीं की : अमरदीप यादव
भाजपा पिछडी जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव ने घटना के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा है. अमरदीप यादव ने कहा कि एक माह से मेधा सूची में नाम आने के बावजूद ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण एक छात्र का नामांकन नहीं लिया जा रहा था. दीपावली के पूर्व छात्र द्वारा आइएससी में नामांकन के लिए एक आवेदन ओबीसी सर्टिफिकेट के साथ प्राचार्य को सौंपा गया था. प्राचार्य ने नामांकन प्रभारी विनय कुमार सिंह को अग्रसारित कर दिया. नामांकन प्रभारी से सीट संख्या की जानकारी मांगी. अमरदीप ने अपने पक्ष में आगे कहा है कि सोमवार को डॉ विनय कुमार सिंह से जब सीट की जानकारी आवेदन में लिखने को कहा तो उन्होंने लिखने से मना कर दिया. फोन से प्राचार्य और शिक्षक के बीच बात करायी. विवाद बढ़ने पर प्राचार्य घटनास्थल पर आ गये.
क्या है मामला
संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग में आइएससी में नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के लिए चतुर्थ सूची कॉलेज द्वारा जारी किया गया है. सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव एक छात्र साहिल यादव के नामांकन के लिए डॉ विनय कुमार के पास गये थे. नामांकन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement